Posts

Showing posts from January, 2020
Image
भारत और बंगलादेश ने आकाशवाणी और बेतार के बीच कार्यक्रमों के आदान प्रदान पर समझौता किया। भारत के आकाशवाणी और बंगलादेश के बेतार के बीच कार्यक्रमों के आदान प्रदान से संबंधित 14 जनवरी को एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गये. इसके अलावे भारतीय राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम और बंगलादेश फिल्‍म विकास निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्‍ताक्षर किये गये. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बंगलादेश के सूचना मंत्री मोहम्‍मद एच महमूद की उपस्थिति में नई दिल्‍ली में इन समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये गये. दोनों मंत्रियों ने बंगबंधु शेख मजीबुर्रहमान की जीवनी और क्रियाकलापों पर आधारित फिल्‍म संयुक्‍त रूप से बनाने पर विचार-विमर्श किया. यह फिल्‍म मार्च 2020 में रिलीज़ होगी. इस अवसर पर श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत और बंगलादेश बुनियादी तौर पर मित्र हैं और दोनों की साझा विरासत है. उन्‍होंने कहा कि आकाशवाणी और बंगलादेश बेतार के बीच समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के कार्यक्रमों को एक नया आयाम मिलेगा.

**2020 OFFER for IAS/PCS Examination Aspirants**

Image
**2020 OFFER** Now get registration in BHOOMI IAS only @Rs. 2020** Offer Valid till 5th January 2020. Fresh Batch is starting from today. Hurry Up!! For Registration Call 7571819999/7705809999 or Visit BHOOMI IAS 7A/459, Vrindavan Yojna Lucknow.